गणेश बाग मंदिर

    Activities

  • Home -
  • गणेश बाग मंदिर

गणेश बाग मंदिर

गणेश बाग मंदिर 250 वर्ष से अधिक प्राचीन श्री गणेश मंदिर है। समिति को यह स्थान सरदार आप्टे द्वारा वर्ष 1975 में दानपत्र द्वारा प्राप्त हुआ। समिति की योजनानुरूप एक न्यास का गठन कर इस स्थान को अतिक्रमण मुक्त किया गया एवं भव्य-दिव्य मंदिर के रूप में बाग को विकसित करना प्रारम्भ कर दिया गया है। लक्ष्य है- मंदिर को सामाजिक चेतना का केन्द्र बनाना एवं गणेश बाग को विशाल दर्शनीय मंदिर के रूप में विकसित करने के साथ ही वेद विद्यालय, पौराणिक साहित्य संरक्षण, 16 संस्कारों तथा अन्य सामाजिक संस्कारों की कार्यक्रम व्यवस्था, विद्यार्थियों को ब्रह्माण्ड एवं जगत की शिक्षा देने वाली प्रदर्शनियों तथा चलचित्र प्रदर्शन, वंचित बालकों का निःशुल्क शिक्षा प्रबन्ध, संत निवास एवं प्रबोधन जैसी व्यवस्थायें करना। मंदिर निर्माण का श्रीगणेश हो चुका है। मानचित्र अनुमतियों हेतु न्यास प्रयासरत है। साथ-साथ वर्ष 2023-24 से मंदिर में नियमित कार्यक्रम जैसे कथा, भजन, आरती और जन सहयोग एकत्रित करने के प्रयास चल रहे हैं।

बाल विद्यालय